MSWord: Tools(एम.एस.वर्ड: टूल्स)
Spelling And Grammer(स्पेलिंग एण्ड ग्रामर):- यह एक बहुत ही उपयोगी ऑप्शन है, इस ऑप्शन के माध्यम से वर्ड डॉक्यूमेंट के अंदर लिखे हुए सभी
शब्दों तथा वाक्यों की स्पेलिंग एवं ग्रामर सम्बंधित गलतियों का पता अपने आप लग जाता है, जिनको हम स्वयम सही कर सकते है अथवा वर्ड उन्हें अपने आप सही करने का ऑप्शन भी देता है
Word Cound(वर्ड काउन्ट):- इस ऑप्शन के माध्यम से डॉक्यूमेंट से जुड़े हुए सभी आँकड़े पता कर सकते है, जैसे की कितने अनुच्छेद, पंक्तियां, शब्द, अक्षर इत्यादि डॉक्यूमेंट में उपयोग में हुए है ।
Autocorrect(आटो करेक्ट):- जैसा की नाम से ही स्पष्ट है की इस ऑप्शन के माध्यम से गलत स्पेलिंग तथा ग्रामर सम्बंधित गलतियां अपने आप सही हो जाती है । शब्द और उनके सही फॉर्मेट पहले से सेट होते है जैसे ही आप उन्हें लिखना शुरू करते है, एम.एस.वर्ड सम्बंधित सही स्पेलिंग्स सुझाने लग जाता है तथा एंटर बटन प्रेस करके या स्पेस बार प्रेस करके वह शब्द अपने आप सही हो जाता है। ऑटो करेक्ट का डायलॉग बॉक्स नीचे दिखाया गया है -
MSWord: Tools
Spelling and Grammer: - This is a very useful option, through this option, the spelling and grammar related mistakes of all the words and sentences written inside the word document are automatically detected, which we automatically Can be corrected or Word also gives the option to correct them automatically.
Word Cound: - Through this option, all the data related to the document can be found, such as how many paragraphs, lines, words, letters etc. have been used in the document.
Autocorrect: - As the name suggests, wrong spelling and grammar related mistakes are automatically corrected through this option. The words and their correct formats are pre-set as soon as you start typing them, MSWord starts suggesting the correct spellings and by pressing the enter button or pressing the space bar, that word is automatically corrected. The dialog box of Auto Correct is shown below -
0 Comments