एम.एस.वर्ड : File Menu (फाइल मेनू)
एम.एस.वर्ड : File Menu (फाइल मेनू)
New (न्यू):- इस ऑप्शन के माध्यम से नया डॉक्यूमेंट बनाया जाता हैं। इसकी शॉर्टकट की CTRL+N होती है।
Open(ओपेन):- इस ऑप्शन के माध्यम से पहले से बना हुआ डॉक्यूमेंट फाइलs को खोलते हैं। इसकी शॉर्टकट की CTRL+O होती है।
Close(क्लोज):- इसमें वर्तमान में खुली हुई फाइल को बन्द किया जाता है
Save (सेव):-इस ऑप्शन के माध्यम से फाइल को permanent storage device पर सुरक्षित करते है। सेव की हुई फाइल को कभी भी पुनः खोला तथा उपयोग में लिया जा सकता है
Save as (सेव ऐज):-इसके द्वारा वर्तमान में
खुली हुई फाइल की नक़ल कॉपी तैयार करते है।
Save as wab page (सेव एज वेब पेज):-इस ऑप्शन के द्वारा फाइलf को html फॉरमेट में सेव करते है।
जो internet browser से open हो जाती है।
page setup(पेज सेटअप)m:- इस ऑप्शन का प्रयोग पेज की मार्जिन साइज तथा ओरिएंटेशन सेट करते है इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर page setup डायलॉग बॉक्स खुल जाता है। जो इस प्रकार दिखायी देता है।
मार्जिन से पेपर के चारो तरफ स्पेस सेट किया जाता है। जैसे कि Left, Right, Top तथा Botton इसके साथ हैडर तथा फुटर का स्पेस भी निर्धारित कर सकते है। गटर पोजीशन स्पेस भी सेट कर सकते है, जोकि बाइंडिंग के लिए स्पेस छाडते है। इसको पेज के लेफ्ट में या टॉप में सेट कर सकते है।
Paper size:- पेपर साइज से हम पेपर की लम्बाई तथा चौड़ाई घटाते बढाते है।
और पेज का ओरिएंटेशन सेट करते है।
Portrait:- पेपर पर प्रिंटआउट क्षैतिज लाइन्स में होता है।
Landscape:- पेपरs पर प्रिंटआउट खड़ी लाइन्स में होता है।
Print Preview (प्रिंट प्रीवीव):- इस कमान्ड की सहायता से देखते है कि पेपर पर प्रिंटआउट कैसा आयेगा।
Print (प्रिट):- इस ऑप्शन के द्वारा पेपर पर प्रिंटआउट लिया जाता है। इसका डायलॉग बॉक्स नीचे दिया गया है। जिसमें हम प्रिंटआउट की सेटिंग्स कर सकते है।
Sent To (सेंट टू):- इस ऑप्शन के द्वारा डॉक्यूमेंट को मेल या फैक्स इत्यदि कर सकते है।
Exit(इक्जिट):- इस ऑप्शन के द्वारा एम.एस.वर्ड से बाहर आते है।
In English translation
MSWord : File Menu
New: - Through this option a new document is created. Its shortcut key is CTRL+N.
Open: - Through this option, the already created document files are opened. Its shortcut key is CTRL+O.
Close: - In this the currently open file is closed.
Save: - Through this option, the file is saved on the permanent storage device. Saved file can be reopened and used anytime
Save as (Save As): - By this, a copy of the currently open file is prepared.
Save as wab page (Save as web page): - Through this option save the file in html format.
Which is opened from internet browser.
page setup (page setup) m: - Using this option sets the margin size and orientation of the page, selecting this option opens the page setup dialog box. which appears like this.
Space is set around the paper by margin. For example, Left, Right, Top and Botton can also set the space of Header and Footer. Gutter position space can also be set, which leaves space for binding. It can be set on the left or top of the page.
Paper size:- With paper size, we increase by decreasing the length and width of the paper. And set the orientation of the page.
Portrait:- Printout is done in horizontal lines on the paper.
Landscape:- Printout is done in vertical lines on the papers.
Print Preview: - With the help of this command, let us see how the printout will appear on the paper.
Print (Print):- By this option a printout is taken on the paper. Its dialog box is given below. In which we can do the settings of the printout.
Sent To (Sent To): - Through this option, you can mail or fax the document.
Exit: - Exit from MS Word through this option.
1 Comments
Koi hai
ReplyDelete