MSWord : Format (एम.एस.वर्ड : फॉरमेट)
एम.एस.वर्ड : फॉरमेट
Font-फॉन्ट के माध्यम से हम टेक्स्ट को भिन्न-भिन्न स्टाइल व तरीकों से लिख सकते है।
इसका उपयोग डॉक्यूमेंट को सुन्दर बनाने, कुछ शब्दों पर फोकस डालने, तथा आवश्यकतानुसार किया जाता है । फॉन्ट डायलॉग बॉक्स के माध्यम से फॉन्ट नाम, स्टाइल, साइज इत्यादि बदल सकते है ।
Paragraph- पैराग्राफ के माध्यम से पैराग्राफ (अनुच्छेद) की फॉर्मेटिंग कर सकते है। Format मेनू में Paragraph ऑप्शन पर क्लिक करने पर पैराग्राफ डायलॉग बॉक्स खुलता है जिससे पैराग्राफ की फॉर्मेटिंग की जाती है
Columns:-
डॉक्यूमेंट बनते समय, टेक्स्ट को अलग अलग कॉलम में आवश्यकतानुसार लिखना पड़ सकता है, जैसा की न्यूज़पेपर, मैगज़ीन, पेम्पलेट इत्यादि में लिखा होता है । सर्वप्रथम टेक्स्ट लिखे तथा उसके पश्चात Format मेनू में Column ऑप्शन को सेलेक्ट करे, इससे एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा जहाँ से आप कॉलम की संख्या निर्धारित कर सकते है। यह डायलॉग बॉक्स कुछ इस प्रकार का दिखाई देता है -
Change Case(चेन्ज केस):- इससे टेक्स्ट का केस बदल सकते है । इस ऑप्शन का चुनाव करने पर एक डायलॉग बॉक्स खुलता है जो नीचे प्रदर्शित किया गया है
Background(बैंक ग्राउन्ड ):- इस ऑप्शन का उपयोग कर आप डॉक्यूमेंट का बैकग्राउंड (पृष्टभूमि) बदल सकते है । इसके माध्यम से आप बैकग्राउंड में कोई भी रंग, बनावट, चित्र, फोटो इत्यादि डाल सकते है और डॉक्यूमेंट को और भी अधिक सुन्दर बना सकते है ।
Tabs: – वर्ड डॉक्यूमेंट में टैब ऑप्शन का उपयोग रिलेटिव मार्जिन सेट करने तथा एलाइनमेंट सेट करने के लिए होता है । साधारणता टैब ऑप्शन से लेफ्ट एलाइनमेंट में 0.5 इंच मार्जिन सेट होता है, इसे आप मैन्युअली चेंज कर सकते है ।
Text Direction(टेक्स्ट डायरेक्शन):- वर्ड डॉक्यूमेंट में Insert मेनू के माध्यम से जो टेक्स्ट बॉक्स इन्सर्ट किया जाता है उसके टेक्स्ट की दिशा बदलने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग करते है
In English translation
MSWord : Format
Font - Through font, we can write text in different styles and ways. It is used to beautify the document, focus on certain words, and as needed. You can change the font name, style, size, etc. through the Font dialog box.
Paragraph- Formatting of paragraph (paragraph) can be done through paragraph. Clicking on the Paragraph option in the Format menu opens the Paragraph dialog box, which is used to format the paragraph.
Columns:-
While creating a document, the text may have to be written in different columns as required, such as in newspapers, magazines, pamphlets, etc. First type the text and then select the Column option in the Format menu, this will open a dialog box from where you can set the number of columns. This dialog box looks something like this -
Change Case :- This can change the case of text. On selecting this option a dialog box opens which is shown below
Background (Bank Ground): - Using this option, you can change the background of the document. Through this, you can put any color, texture, picture, photo etc. in the background and make the document even more beautiful.
Tabs:- Tab option is used in word document to set relative margin and set alignment. Usually from the tab option, 0.5 inch margin is set in the left alignment, you can change it manually.
Text Direction:- This option is used to change the direction of the text of the text box which is inserted through the Insert menu in the Word document.
0 Comments