कम्प्यूटर
वायरस
परिचय (Introduction)
computer viruses
Introduction
A computer virus is a program code that automatically enters the computer, which is prepared by an external source. The world's first computer virus was Elk Cloner, which was revealed by 'In the Wild'. This computer virus spreads through floppy disk in the Apple DOS 3.3 operating system. A computer virus is a program that destroys our computer, which damages your files and information present in the operating system without your knowledge or warning. The easiest way for computer viruses to spread is through the increasing use of networks, the Internet, and e-mail. Usually computer virus can come to your computer in the following way-
1. Using an infected program
2. Using infected files
3. Booting the computer into the disk drive with the infected floppy disk
4. Using Pirated Software
Computer viruses are not generated on their own, rather these viruses are programs designed by people with complete understanding. Some people use it to protect their computer, while some people prepare it to create havoc. types of computer virus
There are many types of viruses, but most viruses are mainly divided into three parts-
1. Boot Sector
2. File Virus
3. Macro Virus
In Hindi translation
कम्प्यूटर वायरस
परिचय (Introduction)
कम्प्यूटर
वायरस अपने आप कम्प्यूटर में आ जाने वाला प्रोग्राम कोड होता है, जो बाहरी स्रोत द्वारा तैयार किया जाता है। दुनिया का पहला कम्प्यूटर वायरस Elk Cloner था, जो 'इन द वाइल्ड' ने प्रकट किया था। यह कम्प्यूटर वायरस एप्पल डॉस 3.3 ऑपरेटिंग सिस्टम में फ्लॉपी डिस्क के जरिए फैलता है। कम्प्यूटर वायरस हमारे कम्प्यूटर में तबाही लाने वाला प्रोग्राम होता है, जो आपकी फाइलों और ऑपरेटिंग सिस्टम में उपस्थित सूचनाओं को बिना आपकी जानकारी अथवा चेतावनी के नुकसान पहुंचाता है। कम्प्यूटर वायरस के फैलने का सबसे आसान जरिया नेटवर्क, इंटरनेट और ई-मेल का बढ़ता हुआ उपयोग है। आमतौर पर कम्प्यूटर वायरस आपके कम्प्यूटर में निम्न प्रकार से आ सकता है-
1. संक्रमित प्रोग्राम के उपयोग से
2. संक्रमित फाइल के उपयोग से
3. संक्रमित फ्लापी डिस्क के साथ डिस्क ड्राइव में कम्प्यूटर बूट करने से
4. पाइरेटेड सॉफ्टवेयर के उपयोग से
कम्प्यूटर वायरस अपने आप जेनरेट नहीं होते, बल्कि ये वायरस लोगों द्वारा पूरी सूझ-बूझ से तैयार किए गए प्रोग्राम होते हैं। कुछ लोग इसे अपने कम्प्यूटर की सुरक्षा के लिए प्रयोग करते हैं तो कुछ लोग इसे विध्वंस मचाने के लिए तैयार करते हैं। कम्प्यूटर वायरस के प्रकार
वायरस कई प्रकार के होते हैं, परन्तु अधिकांश वायरस को मुख्यत: तीन भागों में बांटा गया है-
1. बूट सेक्टर
2. फाइल वायरस
3. मैक्रो वायरस
0 Comments