सूचना-प्रौद्योगिकी
परिचय (Introduction)
परिचय (Introduction)
Information Technology
Introduction
The development of computer has happened many decades ago, but in the modern era, amazing changes are taking place in the capacity, speed, size and many other characteristics of the computer. In all this information, the invention of information technology has made many impossible
things possible. We can reserve railway-aircraft tickets, chatting with any of our friends and relatives located far away from home. Along with the development of computer, information technology is also on the path of development. Information technology is mainly used in the form of data communication, in places like business, home, banks etc. In other words, the new branch of knowledge is called information technology.
Fundamental Ingredient of IT
Communication process, computer network, e-mail etc. are the fundamental components of information technology. Their brief description is as follows-
Communication Process
The exchange of data and information between two different or similar devices is called data communication and this whole process is called communication process. The process of communication takes place through the following mediums-
1. Message
2. Recipient
3. Sender
4. Medium
5. Protocol
Computer Network
The interconnection of two or more computers for the exchange and sharing of information or other resources is called a computer network. Within a computer network, resources and information reach uniformly from one computer to another. Computer networks are established between a company or buildings, a room and a city.
Types of Network
There are different types of networks but there are mainly three types of networks-
1. Local Area Network- LAN
Those networks which are limited to only one building, office or one room are called local area network. Many computers are interconnected under this network. But their geographical area is one or two km. does not exceed. Examples of LAN are Ring, Star or Fully Connected networks.
2. Metropolitan Area Network- MAN
A network formed by connecting one or more local area networks together is called a metropolitan area network. This network is a large-scale network, which is made up of many corporates. MAN is very fast, but slower than LAN.
3. Wide Area Network- WAN
The networks that are connected at the regional, national, international and regional levels are called wide area networks. The computer terminals are interconnected by satellite in the van. For example- booking Delhi to Kolkata while staying in Mumbai or Canada to Singapore flight reservation is possible only by van. The speed of WAN is slower than that of LAN and MAN.
In Hindi translation
सूचना-प्रौद्योगिकी
परिचय (Introduction)
कम्प्यूटर का विकास कई दशकों पहले ही हो चुका है, परन्तु आधुनिक युग में कम्प्यूटर की क्षमता, गति, आकार एवं अन्य कई विशेषताओं में आश्चर्यजनक बदलाव हो रहे हैं। इन सभी सूचनाओं में सूचना प्रौद्योगिकी के आविष्कार ने कई असम्भव बातों को सम्भव बना दिया है। हम घर बैठे दूर स्थित अपने किसी मित्र व संबंधी के साथ चैंटिंग करना, रेलवे-वायुयान टिकट आरक्षित करा सकते हैं। कम्प्यूटर के विकास के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी भी विकास के पथ पर अग्रसर है। सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग डाटा संचार के रूप में, व्यपार, घर, बैंकों इत्यादि स्थानों पर मुख्य रूप से किया जाता है। दूसरे शब्दों में ज्ञान की नई शाखा को सूचना प्रौद्योगिकी कहते हैं।
सूचना-प्रौद्योगिकी के मौलिक घटक(Fundamental Ingredient of IT)
संचार प्रक्रिया, कम्प्यूटर नेटवर्क, ई-मेल आदि सूचना-प्रौद्योगिकी के मौलिक घटक हैं। इनका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है-
संचार-प्रक्रिया (Communication Process)
दो विभिन्न या समान डिवाइसों के मध्य डाटा तथा सूचनाओं के आदान प्रदान को डाटा संचार एवं इस सम्पूर्ण प्रक्रिया को संचार-प्रक्रिया कहते हैं। संचार-प्रक्रिया निम्नलिखित माध्यमों के द्वारा सम्पन्न होती है-
1. संदेश
2. प्राप्तकर्ता
3. प्रेषक
4. माध्यम
5. प्रोटोकॉल
कम्प्यूटर नेटवर्क (Computer Network)
सूचनाओं या अन्य संसाधन
ों के परस्पर आदान-प्रदान एवं साझेदारी के लिए दो या दो अधिक कम्प्यूटरों का परस्पर जुड़ाव कम्प्यूटर नेटवर्क कहलाता है। कम्प्यूटर नेटवर्क के अंतर्गत संसाधनों एवं सूचनाएं एक कम्प्यूटर से दूसरे कम्प्यूटर तक समान रूप से पहुंचती है। कम्प्यूटर नेटवर्क एक कंपनी अथवा भवनों, एक कमरे तथा शहर के मध्य स्थापित किए जाते हैं।
नेटवर्क के प्रकार(Types of Network)
नेटवर्क विभिन्न प्रकार के होते हैं परन्तु मुख्यत: नेटवर्क तीन प्रकार के होते हैं-
1. लोकल एरिया नेटवर्क- लैन (Local Area Network- LAN)
वह नेटवर्क जो केवल एक भवन, कार्यालय अथवा एक कमरे तक सीमित होते हैं, लोकल एरिया नेटवर्क कहलाते हैं। इस नेटवर्क के अंतर्गत कई कम्प्यूटर आपस में संयोजित रहते हैं। परन्तु इनका भौगोलिक क्षेत्र एक या दो किमी. से अधिक नहीं होता है। रिंग, स्टार या कम्प्लीटली कनेक्टेड नेटवर्क आदि लैन के उदाहरण हैं।
2. मैट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क- मैन (Metropolitan Area Network- MAN)
एक या एक से अधिक लोकल एरिया नेटवर्कों को एक साथ जोड़कर बनाए गए नेटवर्क को मैट्रोपोलिटन एरिया नेटवर्क कहते हैं। यह नेटवर्क वृहद स्तरीय नेटवर्क है, जो कई कार्पोरेटों से मिलकर बना होता है। मैन की गति अत्यधिक तीव्र होती है, परन्तु लैन की अपेक्षा धीमी होती है।
3. वाइड एरिया नेटवर्क- वैन (Wide Area Network- WAN)
वह नेटवर्क जो मंडलीय, राष्टरीय, अंतरराष्टरीय एवं प्रादेशिक स्तर पर जोड़े जाते हैं, वाइड एरिया नेटवर्क कहलाते हैं। वैन में उपग्रह द्वारा कम्प्यूटर टर्मिनलों को आपस में जोड़ा जाता है। उदाहरण के लिए- मुबंई में रहकर दिल्ली से कोलकाता का आरक्षण करना या कनाडा से सिंगापुर की फ्लाइट का आरक्षण केवल वैन द्वारा ही संभव है। वैन की गति, लैन तथा मैन की अपेक्षा धीमी होती है।
0 Comments