इंटरनेट - शब्दावली part 02
Abacus:
Abacus गणना करने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला अति प्राचीन यंत्र जिससे अंकों को जोड़ा व घटाया दोनों जाता है।
Accessory: यह प्रोसेसिंग के लिए एक आवश्यक संसाधन होते हैं जिन्हें सहायक यन्त्र भी कहा जाता है। जैसे- वेब कैमरा, फ्लापी डिस्क, स्कैनर, पेन ड्राइव आदि
Access Control: सूचना और संसाधनों की की सुरक्षा के लिए प्रयुक्त की गई विधि जिसके द्वारा अनाधिकृत यूजर को सूचना और निर्देशों को पहुंचने से रोकता है।
Access Time: यूजर द्वारा मेमोरी से डाटा प्राप्त करने के लिए दिए गए निर्देश और डाटा प्राप्त होने तक के बीच के समय को Access time कहते हैं।
Accumulator:एक प्रकार का रजिस्टर जो प्रोसेसिंग के दौरान डाटा और निर्देशों को संग्रहीत करता है।
Active Device: वह उपकरण है जिसमें कोई कार्य वैद्युत् प्रवाह द्वारा सम्पादित किया जाता है।
Active Cell: MS Excel में प्रयोग होने वाला वह खाना है, जिसमें यूजर डाटा लिखता है।
Active Window: कम्प्यूटर में उपस्थित वह विंडो, जो यूजर द्वारा वर्तमान समय में सक्रिय है।
Adapter: दो या दो से अधिक उपकरणों या संसाधनों के बीच सामंजस्य बनाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाली युक्ति।
Adder: एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, जिसके द्वारा दो या दो से अधिक संख्याओं को जोड़ा जा सकता है।
Address: वह पहचान चिन्ह जिसके द्वारा डाटा की स्थिति का पता चलता है।
Algorithm: कम्प्यूटर को दिया जाने वाला अनुदेशों का वह क्रम जिसके द्वारा किसी कार्य को पूरा किया जाता है।
Alignment: डाटा में पैराग्राफ को व्यवस्थित करने की प्रक्रिया।
Alphanumeric: (A-Z) तक के अक्षरों और (0-9) अंकों के समूह को alphanumeric कहते हैं।
Analog: भौतिक राशि की वह मात्रा जो लगातार तरंगीय रूप में परिवर्तित होती है।
Analog Computer: जिस कम्प्यूटर में डाटा भौतिकीय रूप से प्रयुक्त किया जाता है।
Antivirus: कम्प्यूटर का दोषपूर्ण प्रोग्राम अथवा 1द्बह्म्ह्वह्य से होने वाली क्षति को बचाने वाला प्रोग्राम।
Application Software: किसी विशेष कार्य के लिए बनाए गए एक या एक से अधिक प्रोग्रामों का समूह।
Artificial Intelligence: मानव की तरह सोचने, समझने और तर्क करने की क्षमता के विकास को कम्प्यूटर में Artificial Intelligence कहते हैं।
ASCII (American Standard Code For Information Interchange): वह कोड जिसके द्वारा अक्षरों तथा संख्याओं को 8 बिट के रूप में प्रदर्शित किया जाता है।
Assembler: वह प्रोग्राम जो असेम्बली भाषा को मशीनी भाषा में परिवर्तित करता है।
Assembly Language: एक प्रकार की कम्प्यूटर भाषा जिसमें अक्षरों और अंकों को छोटे-छोटे कोड में लिखा जाता है।
Asynchronous: डाटा भेजने की एक पद्घति, जिसमें डाटा को नियमित अन्तराल में अपनी सुविधानुसार भेजा जा सकता है।
Authentication: वह पद्घति, जिसके द्वारा कम्प्यूटर के वैद्यता की पहचान की जाती है।
Auto Cad: एक सॉफ्टवेयर जो रेखा चित्र और ग्राफ स्वत: तैयार करता है।
Audio-Visual: ऐसी सूचना और निर्देश, जिन्हें हम देख सुन सकते हैं पर प्रिंट नहीं निकाल सकते।
Automation: किसी डाटा या सूचना का स्वत: ही प्रोसेस होना।
In English translation
( A )
Abacus: The very ancient instrument used to calculate the abacus, by which both numbers are added and subtracted.
Accessory: It is an essential resource for processing which is also called auxiliary device. For example, web camera, floppy disk, scanner, pen drive etc.
Access Control: A method used to protect information and resources by preventing unauthorized users from accessing information and instructions.
Access Time: The time between the instructions given by the user to retrieve data from memory and the time until the data is received is called access time.
Accumulator: A type of register that stores data and instructions during processing.
Active Device: A device in which any work is performed by
electric current.
Active Cell: A cell used in MS Excel, in which the user writes data.
Active Window: The window present in the computer, which is currently active by the user.
Adapter: A device used to connect two or more devices or resources.
Adder: A type of electronic circuit by which two or more numbers can be added.
Address: The identification mark by which the location of the data is known.
Algorithm: The sequence of instructions given to the computer by which a task is accomplished.
Alignment: The process of arranging paragraphs in data.
Alphanumeric: A group of letters up to (A-Z) and numbers (0-9) is called alphanumeric.
Analog: The quantity of a physical quantity that continuously changes in wave form.
Analog Computer: A computer in which data is physically used.
Antivirus: A program that protects the computer from damage caused by a faulty program or 1x.
Application Software: A group of one or more programs designed for a specific task.
Artificial Intelligence: The development of the ability to think, understand and reason like a human is called Artificial Intelligence in a computer.
ASCII (American Standard Code for Information Interchange): The code by which letters and numbers are represented as 8 bits.
Assembler: A program that converts assembly language into machine language.
Assembly Language: A type of computer language in which letters and numbers are written in small codes.
Asynchronous: A method of sending data, in which data can be sent at regular intervals at one's convenience.
Authentication: The method by which the validity of the computer is recognized.
Auto Cad: A software that automatically generates line drawings and graphs.
Audio-Visual: Information and instructions that we can see, hear, but cannot print out.
Automation: Automatic processing of any data or information.
0 Comments