इंटरनेट - शब्दावली part 04
(C)
Chip :
Chip सामान्यत: सिलिकॉन अथवा अन्य अद्र्घचालकों से बना छोटा टुकड़ा होता है, जिस पर विभिन्न प्रकार के कार्यों को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बने होते हैं।
Computer Program :किसी कार्य को विधिवत तरीके से पूर्ण करने के लिए कई प्रकार के प्रोग्राम बनाये जाते हैं, जिन्हें Computer Program कहा जाता हैं। सामान्यत:
Computer Program विभिन्न प्रकार की सूचनाओं का समूह होता है।
Cyber Space : Cyber Space द्वारा कम्प्यूटर नेटवर्क में उपस्थित सूचनाओं का आदान-प्रदान पूरे विश्व में किया जाता है।
CD-R/W :इसे विस्तृत रूप से Compact Disk - Read/Write कहा जाता है। यह एक Storage Device है। जिसमें डाटा को बार-बार लिखा तथा पढ़ा जा सकता है।
CD-R : इसे विस्तृत रूप से Compact Disk - Recordable कहा जाता है। इस Storage Device में डाटा केवल पढ़ा जा सकता हैं। लेकिन Store डाटा में कोई भी परिवर्तन नहीं किया जा सकता है।
CD ROM Juke Box : इसे विस्तृत रूप से Compact Disk Read Only Memory Juke Box कहते है। इस Storage Device में अनेक प्रकार की सीडियां, ड्राइव्स, डिस्कस आदि सम्मिलित होती है।
Cell : Row और Column से निर्मित भाग को Cell कहा जाता है।
CPU : इसका विस्तृत रूप Central Processing Unit Processing हैं। यह कम्प्यूटर में होने वाली सभी क्रियाओं की प्रोसेसिंग करता है। यह कम्प्यूटर का दिमाग कहलाता है।
Character Printer : इसकी विशेषता यह है कि यह एक बार में केवल एक ही कैरेक्टर (जैसे-अंक, अक्षर अथवा कोई भी चिन्ह) प्रिन्ट करता हैं।
Chat : इंटरनेट के द्वारा दूर स्थिर अपने मित्र या सगे-सम्बंधियों से वार्तालाप करना, Chat कहलाता हैं।
Channel Map : वह प्रोग्राम, जो अक्षरों, अंकों के समूह को दर्शाता है, Channel Map कहलाता है।
Check Box : वह प्रोग्राम, जिसके द्वारा किसी कार्य को सक्रिय या निष्क्रिय किया जाता हैं। ये प्रोग्राम विण्डोज के GUI (ग्राफिकल यूजर इंटरफेस) में प्रयुक्त किये जाते हैं।
Cladding : Cladding एक अवरोधक सतह होती है। जोकि प्रकाशीय तन्तु के ऊपर लगायी जाती है।
Click : माउस के बटन को दबाना क्लिक" करना कहलाता हैं।
Client Computer : वह कम्प्यूटर, जो नेटवर्क में सर्वर को सेवा प्रदान करता हैं, Client Computer कहलाता है।
Clip Art : कम्प्यूटर में उपस्थित रेखा चित्र का समूह Clip Art : कहलाता है।
Component : यूटलिटी सॉफ्टवेयर के अन्र्तगत प्रयुक्त होने वाले पुर्जे Component कहलाते हैं।
Compile : उच्च स्तरीय तथा निम्न स्तरीय भाषाओं को मशीनी भाषा में बदलना Compile करना कहलाता है।
Compiler : Compiler उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में बदलने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
Compatible : विभिन्न प्रकार के कम्प्यूटरों को एक-साथ जोड़कर उनमें सामंजस्य बैठाना।
Communication Protocol : कार्य को सरल तथा सुविधाजनक बनाने के लिए कई प्रकार के नियम बनाये जाते हैं, जिन्हें कम्प्यूटर भाषा में Communication Protocol कहते हैं।
Common Carriers : एक संस्था, जो डाटा संचरण की सुविधा प्रदान करती है।
Command : कम्प्यूटर में किसी कार्य को पूरा करने के लिए जब कोई निर्देश दिया जाता है, तो उसे Command देना कहते हैं।
Cold Fault : कम्प्यूटर पर काम करते-करते अचानक दोष उत्पन्न हो जाना, परन्तु कम्प्यूटर को दोबारा ऑन करने पर दोष का दूर हो जाना Cold Fault कहलाता हैं।
Cold Boot : दिए गए नियमों द्वारा कार्य सम्पन्न करने की विधि Cold Boot कहलाती है
Coding : प्रोग्रामिंग भाषा में अनुदेशों को लिखने की क्रिया Coding कहलाती है।
Co-axial Cable : एक विशेष तार, जिसे डाटा संचरण के लिए प्रयुक्त किया जाता है। Co-axial Cable में एक केन्द्रीय तार तथा उसके चारों ओर तारों की जाली होती है।
Clock : मदरबोर्ड पर स्थित डिजिटल संकेतों को उत्पन्न करने वाली घड़ी।
Clip Board : Clip Board कम्प्यूटर की मेमोरी में आरक्षित वह स्थान होता हैं, जहां किसी भी कार्य को सम्पन्न करने के लिए निर्देश दिए होते हैं।
Composite Video : इसके द्वारा रंगीन आउटपुट प्राप्त होता है।
Computer : गणना करने वाला एक यन्त्र, जो ह्यद्गह्म् द्वारा प्राप्त निर्देशों की प्रोसेसिंग करके उसका उपयुक्त परिणाम आउटपुट डिवाइस के द्वारा प्रदर्शित करता है।
Computer Aided Desin (CAD) : वह सॉफ्टवेयर, जिसका प्रयोग डिजाइन बनाने अथवा डिजाइनिंग करने के लिए किया जाता है।
Computer Aided Manufacturing (CAM) : वह सॉफ्टवेयर, जिसका प्रयोग प्रबन्धक, नियन्त्रक आदि के कार्यों के लिए किया जाता है।
Computer Jargon : Computer Jargon के द्वारा हम किसी भी क्षेत्र तथा भाषा में प्रयुक्त शब्दों की शब्दावली प्राप्त कर सकते हैं।
Computer Literacy : कम्प्यूटर में होने वाले कार्य तथा उन्हें करने का ज्ञान होना Computer Literacy कहलाता है।
Computer Network : दो या दो से अधिक कम्प्यूटरों को एक साथ जोड़कर बनाये जाने वाले यन्त्र को Computer Network कहते हैं।
Computer System : उपकरणों का समूह (जैसे - मॉनीटर, माउस, की-बोर्ड आदि) Computer System कहलाता है।
Console : Console एक प्रकार का टर्मिनल हैं, जो मुख्य कम्प्यूटर से जुड़ा होता है तथा कम्प्यूटर में होने वाले कार्यों पर नियन्त्रण रखता है।
Control Panel : Control Panel एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जिसके ऊपर बहुत-से बटन लगे होते हैं। इसके द्वारा कार्य का दिशा- निर्देशन होता है।
Cylinder : Cylinder दो या दो से अधिक ट्रैकों का समूह होता है।
Cut : मॉनीटर पर उपस्थित डाटा को डिलीट करने के लिए प्रयुक्त कमाण्ड।
Cursor Control Key : यह की-बोर्ड में Cursor को नियंत्रित करने के लिए प्रयुक्त Key है। माउस खराब हो जाने पर इस Key का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है।
Cryptography : किसी डाटा तथा निर्देशों को Password के द्वारा संरक्षित कर देने तथा आवश्यकता पडऩे पर पुन: Save किये गये डाटा तथा निर्देश को प्राप्त करने की प्रक्रिया को Cryptographyकहा जाता है।
Corel Draw : डिजाइन तैयार करने के लिए प्रयोग किये जाने वाले सॉफ्टवेयर को Corel Draw कहा जाता हैं। इसका प्रयोग मुख्यत: DTP (डेस्कटॉप पब्लिशिंग) के लिये किया जाता है।
CD-ROM : यह भण्डारण युक्ति है, जो कि प्लास्टिक की बनी होती है तथा इसमें डाटा लेजर बीम की सहायता से स्टोर किया जाता है। इसकी भण्डारण क्षमता 700 MB (80 मिनट) होती है।
Cursor : टेक्स्ट लिखते समय कम्प्यूटर स्क्रीन पर “Blink” करने वाली खड़ी रेखा को Cursor कहते है।
In English translation
(C)
Chip: A chip is a small piece, usually made of silicon or other semiconductors, on which electronic circuits are built to perform a variety of functions.
Computer Program: To complete a task in a proper way, many types of programs are made, which are called computer programs. generally
A computer program is a set of different types of information.
Cyber Space: Through Cyber Space, the information present in the computer network is exchanged all over the world.
CD-R/W : This is broadly called Compact Disk - Read/Write. It is a storage device. In which data can be written and read repeatedly.
CD-R: This is broadly called Compact Disc - Recordable. The data in this storage device can only be read. But no changes can be made to the Store data.
CD ROM Juke Box
: It is widely known as Compact Disk Read Only Memory Juke Box. This storage device includes many types of CDs, drives, discs etc.
Cell: The part made up of Row and Column is called Cell.
CPU: Its broad form is Central Processing Unit Processing. It processes all the actions taking place in the computer. This is called the brain of the computer.
Character Printer: Its feature is that it prints only one character (eg-digit, letter or any symbol) at a time.
Chat: Chat is called chat with your friends or relatives who are stationary far away through the internet.
Channel Map: The program, which shows a set of letters, numbers, is called Channel Map.
Check Box: The program by which a task is activated or deactivated. These programs are used in the GUI (Graphical User Interface) of Windows.
Cladding: Cladding is a barrier surface. Which is applied over the optical fiber.
Click : Pressing the mouse button is called "clicking".
Client Computer: The computer which provides service to the server in the network is called Client Computer.
Clip Art: The group of line drawings present in the computer is called Clip Art.
Component: The parts used under utility software are called components.
Compile: Converting high level and low level languages into machine language is called Compile.
Compiler: Compiler is used to convert high level language into machine language.
Compatible: Connecting different types of computers together and making them compatible.
Communication Protocol: To make the work simple and convenient, many types of rules are made, which are called Communication Protocol in computer language.
Common Carriers: An organization that facilitates data transmission.
Command: When any instruction is given to complete a task in the computer, then it is called giving command.
Cold Fault: A sudden fault occurs while working on the computer, but when the computer is turned on again, the fault goes away is called Cold Fault.
Cold Boot: The method of completing work by the given rules is called Cold Boot.
Coding: The process of writing instructions in a programming language is called coding.
Co-axial Cable: A special wire used for data transmission. Co-axial cable consists of a central wire and a wire mesh around it.
Clock : A clock that generates digital signals located on the motherboard.
Clip Board: Clip Board is the reserved space in the computer's memory, where instructions are given to complete any task.
Composite Video: Color output is obtained by this.
Computer : A computing device, which after processing the instructions received by the heart, displays its appropriate result through the output device.
Computer Aided Design (CAD): The software, which is used for making or designing.
Computer Aided Manufacturing (CAM): The software, which is used for the functions of manager, controller etc.
Computer Jargon : Through Computer Jargon we can get vocabulary of words used in any field and language.
Computer Literacy: Having knowledge of the work done in computer and doing them is called Computer Literacy.
Computer Network: A device made by connecting two or more computers together is called Computer Network.
Computer System: A group of devices (such as monitor, mouse, keyboard, etc.) is called a computer system.
Console: Console is a type of terminal, which is connected to the main computer and controls the work done in the computer.
Control Panel: Control Panel is an electronic device, on which many buttons are mounted. It guides the work.
Cylinder: A cylinder is a group of two or more tracks.
Cut : Command used to delete data on the monitor.
Cursor Control Key: This is the key used to control the cursor on the keyboard. This key is mainly used when the mouse is damaged.
Cryptography: The process of securing any data and instructions with a password and receiving the saved data and instructions again when required.
0 Comments