इंटरनेट - शब्दावली part 03
B )
BASIC: यह एक उच्चस्तरीय,
अत्यन्त उपयोगी व सरल भाषा है, जिसका प्रयोग सभी कम्प्यूटरों में होता है।
Binary: गणना करने के लिए प्रयोग की जाने वाली संख्या प्रणाली।
Bit: बाइनरी अंक (0-1) को संयुक्त रूप से बिट कहा जाता है, यह कम्प्यूटर की सबसे छोटी इकाई है।
Bite: 8 बिटों को सम्मिलित रूप से बाइट कहा जाता है। एक किलोबाइट में 1024 बाइट होती हैं।
Biochop: जैव प्रौद्योगिकी पर आधारित व सिलिकॉन से बनी इस चिप से ही कम्प्यूटर का विकास हो पाया है।
Backbone: कम्प्यूटर नेटवर्क में अन्य कम्प्यूटरों को आपस में जोडऩे वाली मुख्य लाइन।
Background Processing: निम्न प्राथमिकता वाले प्रोग्राम को उच्च प्राथमिकता वाले प्रोग्राम में बदलने की क्रिया।
Back Up: सामान्यत: Back Up कोई भी प्रोग्राम हो सकता है, जिसके द्वारा कम्प्यूटर को खराब होने से बचाया जा सकता है।
Bad Sector: स्टोरेज डिवाइस में वह स्थान जहां पर डाटा लिखा या पढ़ा नहीं जा सकता।
Band Width: डाटा संचरण में प्रयोग की जाने वाली आवृत्ति की उच्चतम और निम्नतम सीमा का अन्तर Band Width कहलाता है।
Base: संख्या पद्वति में अंकों को व्यक्त करने वाले चिन्हों को कहा जाता है।
Batch File: Dos ऑपरेटिंग सिस्टम में प्रोग्राम की वह फाइल जो स्वंय संपादित होती है।
Band: वह इकाई जो डाटा संचारण की गति को मापता है।
1 Band= 1 Bite/sec
Blinking: किसी बिंदु पर कर्सर की स्थिति को Blinking कहते हैं।
Biometric Device: वह डिवाइस जो दो व्यक्तियों के भौतिक गुणों में अंतर कर सकने में सक्षम हो।
Bernoulli Disk: वह चुम्बकीय डिस्क जो रीड व राइट दोनों में ही सक्षम है, डाटा भण्डारण के लिए प्रयोग की जाती है।
Broad Band: कम्प्यूटर नेटवर्क जिसके संचरण की गति 1 मिलियन बिट्स प्रति सेकेण्ड या इससे अधिक होती है।
Browse: जब इंटरनेट पर किसी वेबसाइट को खोजा जाता है तो उस प्रक्रिया को क्चह्म्श2ह्यद्ग कहते हैं।
Browser: वह साफ्टवेयर जिसके माध्यम से हम इंटरनेट पर अपनी पसंद की वेबसाइट को खोज कर सूचना प्राप्त करते हैं।
Bridge Ware: यह सॉफ्टवेयर हैं जिसके द्वारा कम्प्यूटरों के मध्य सामंजस्य स्थापित किया जाता है।
Bubble Memory: जिसमें डाटा को स्टोर करने के लिए चुम्बकीय माध्यमों का प्रयोग किया जाता है।
Buffer: एक प्रकार की डाटा स्टोरेज डिवाइस है, जो कम्प्यूटर के विभिन्न प्रकार के उपकरणों के बीच डाटा- स्थानन्तरण की गति को एक समान बनाता है।
Burning: वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा क्रह्ररू में डाटा लिखा जाता है।
Bus: एक प्रकार का मार्ग है जो डाटा या इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले कर जाता है।
Blue Tooth: एक लघु रेडियो ट्रांसमीटर होता है जिसके द्वारा सूचनाओं का आदान- प्रदान किया जाता है।
Boot: ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा किया जाने वाला सबसे प्रारम्भिक कार्य क्चशशह्ल कहलाता है।
Bug: यह एक प्रकार का श्वह्म्ह्म्शह्म् होता है,
जो कम्प्यूटर में उपस्थित प्रोग्रामों में पाया जाता है। क्चह्वद्द को हटाने की प्रक्रिया को ष्ठद्गड्ढह्वद्द कहा जाता है।
In English translation
B)
BASIC: It is a high level, very useful and simple language, which is used in all computers.
Binary: The number system used to perform calculations.
Bit: The binary digit (0-1) combined to be called a bit, is the smallest unit of a computer.
Byte: 8 bits are collectively called a byte. There are 1024 bytes in a kilobyte.
Biochop: This chip based on biotechnology and made of silicon has led to the development of the computer.
Backbone: The main line connecting other computers in a computer network.
Background Processing: The action of converting a low priority program to a high priority program.
Back Up: In general, back up can be any program, through which the computer can be saved from failure.
Bad Sector: The place in the storage device where data cannot be written or read.
Band Width: The difference between the highest and lowest range of frequency used in data transmission is called Band Width.
Base: The symbols used to represent numbers in the number system are called.
Batch File: The file of the program in the Dos operating system which is edited by itself.
Band: The unit that measures the speed of data transmission.
1 Band= 1 Bite/sec
Blinking: The position of the cursor at a point is called blinking.
Biometric Device: A device that is capable of distinguishing the physical properties of two persons.
Bernoulli Disk: The magnetic disk which is capable of both read and write, is used for data storage.
Broad Band: Computer network whose transmission speed is 1 million bits per second or more.
Browse: When a website is searched on the Internet, that process is called chhmsh2hydg.
Browser: The software through which we get information by searching the website of our choice on the Internet.
Bridge Ware: It is the software through which cohesion between computers is established.
Bubble Memory: In which magnetic medium is used to store data.
Buffer: is a type of data storage device, which makes the speed of data transfer uniform between different types of devices in the computer.
Burning: is the process by which data is written in the furnace.
Bus: A type of route that carries data or electronic signals from one place to another.
Blue Tooth: A small radio transmitter through which information is exchanged.
Boot: The earliest work performed by the operating system is called bootload.
Bug: This is a type of hhmhm, which is found in the programs present in the computer. The process of removing chwdd is called ddgdhwdd.
0 Comments